ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

शिक्षा क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए टेक्नो मिशन के निदेशक अंशु सिंह हुए दुबई और अमेरिका में सम्मानित

शिक्षा क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए टेक्नो मिशन के निदेशक अंशु सिंह हुए दुबई और अमेरिका में सम्मानित 
नव-बिहार समाचार/ शिक्षा संसार, भागलपुर। जिला की प्रमुख शिक्षण संस्थान टेक्नो मिशन इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक अंशु सिंह को अमेरिका के मेरीलैंड विश्वविद्यालय से डॉक्ट्रेट की उपाधि से सम्मानित किया गया है। दुबई के मैरिएट होटल में शनिवार को आयोजित विशेष समारोह में विश्व के अनेक देशों से आए शिक्षाविदों में से 80 को इस उपाधि से मेरीलैंड विश्वविद्यालय के अधिकृत पदाधिकारियों ने सम्मानित किया। टेक्नो मिशन के निदेशक अंशु सिंह का 7,865 नोमनी में से शिक्षा के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए चयन किया गया है। वहीं दुबई में वर्ल्ड स्कूल समिट के द्वारा आयोजित समारोह में अंशु सिंह को इंस्पिरेशनल लीडर अवार्ड से भी सम्मानित किया गया। 

इस अवसर पर भारत के पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुरेश प्रभु और दुबई के वित्त विभाग के निदेशक - मोहम्मद अली ने अंशु सिंह को सम्मानित किया एवं बधाई दी। अंशु सिंह पिछले 35 वर्षों से बिहार में अपनी सेवा से युवाओं का मार्ग प्रशस्त कर रहे हैं। अंशु सिंह को शिक्षा के लिए अमेरिका से डॉक्ट्रेट की उपाधि पूरे क्षेत्र के लिए गौरव का विषय है। सम्मान मिलने से टेक्नो मिशन इंटरनेशनल स्कूल, भागलपुर में उत्साह है। साथ ही शिक्षा एवं सामाजिक क्षेत्र से जुड़े सैकड़ों लोगों ने बधाइयाँ दी है। अंशु सिंह ने कहा कि अब आने वाले दिनों में समाज के विकास के लिए अनेक कार्यों के लिए विशेष प्रयास करूंगा। जिसके लिए योजना तैयार कर लिया गया है।