ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

भागलपुर: अर्जुन कॉलेज एवं आर्ट ऑफ लिविंग के बीच युवा सशक्तिकरण पर हुआ लिखित समझौता

भागलपुर: अर्जुन कॉलेज एवं आर्ट ऑफ लिविंग के बीच युवा सशक्तिकरण पर हुआ लिखित समझौता
नव-बिहार समाचार, भागलपुर। बिहार के गौरवशाली इतिहास को पुनर्स्थापित करने के उद्देश्य से विश्व मानव कल्याण हेतु गठित आर्ट ऑफ लिविंग के प्रणेता श्री श्री रविशंकर एवं अर्जुन कॉलेज के संस्थापक सह भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण के सलाहकार समिति के निदेशक राजीव रंजन के बीच युवा सशक्तीकरण योजना विषय पर बिहार का पहला (MOU) लिखित समझौता हुआ।

18 से 25 वर्ष के युवाओं के बौद्धिक, नैतिक, सामाजिक एवं भावनात्मक विकास के उत्थान हेतु आर्ट ऑफ लिविंग के अंतर्राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षक अर्जुन कॉलेज, नवगछिया में नामांकित 2 हजार छात्र-छात्राओं को निम्नलिखित बिंदुओं पर प्रशिक्षित करेंगे। 
१) मानसिक तनाव एवं भावनात्मक संतुलन हेतु मन पर नियंत्रण
२) एकाग्रचित्तता,आत्मविश्वास, प्रेरणा एवं मानवीय मूल्य
३) जिम्मेदारी, पहल, नेतृत्व कौशल
४) समय प्रबंधन एवं टीमवर्क
५) स्वस्थ आदतें एवं पर्यावरण
६) सामाजिक जिम्मेदारी एवं वैश्विक दृष्टिकोण
७) सकारात्मक सोच,सकारात्मक व्यवहार, आत्म जागरूकता एवं सुनने की प्रभावी क्षमता
८) प्रभावी कम्युनिकेशन स्किल एवं निर्णय लेने की क्षमता

समझौता के मुताबिक अगले तीन वर्षों में बिहार के सभी प्रमुख महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को उनके प्रशिक्षण की जिम्मेदारी अर्जुन कॉलेज एवं आर्ट ऑफ लिविंग की संयुक्त रूप से होगी। साथ ही साथ गांव के युवाओं को भी इस योजना के तहत प्रशिक्षित किया जाएगा। MOU की अवधि 3 वर्ष की है।
प्रथम चरण में भागलपुर बांका मुंगेर पूर्णिया कटिहार अररिया किशनगंज सहरसा सुपौल एवं मधेपुरा मधेपुरा के सभी युवाओं को इस योजना के तहत प्रशिक्षित किया जाएगा। द्वितीय चरण में दक्षिणी बिहार एवं तृतीय चरण में पश्चिम विहार के गांव के युवाओं को प्रशिक्षित करने का उद्देश्य है। इस आशय की जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अर्जुन कॉलेज की अध्यक्ष श्रीमती नीलम देवी ने दिया।