NAUGACHIA TODAY: 31 दिसंबर से 1 जनवरी तक मनेगा श्रीश्याम महोत्सव, बहेगी भजनों की गंगा
नव-बिहार समाचार, नवगछिया। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री श्याम महोत्सव का आयोजन नवगछिया स्थित बालभारती स्कूल में मनाया जा रहा है। इस वर्ष 34 वाँ महोत्सव का आयोजन 31 दिसंबर 2023 रविवार की संध्या 5 बजे से 1 जनवरी 2024 सोमवार को बाबा की इच्छा तक किया जाएगा। जिसमें विशेष आकर्षण, 56 भोग, अलौकिक श्रंगार, भव्य दरबार, अखंड ज्योति, दिव्य दर्शन, भजन संकीर्तन एवं नृत्य नाटिका और झांकी रहेगी। इस महोत्सव में चार चांद लगाने भजन गायक एवं नृत्य नाटिका संजीव ( सोनभद्र ), रोहित शर्मा जिमी (कोलकाता ), मोंटू चानी एंड पार्टी झांकी (दिल्ली), लखन आर्य एवं रोहित बाबा जी (उज्जैन ), युवराज भारद्वाज नवगछिया से आ रहे हैं।जानकारी के अनुसार पंडाल की रूपरेखा बिहार टेन्ट नवगछिया द्वारा दी जा रही है और बाबा का भव्य दरबार बंगाल के कारीगरों द्वारा सजाया जा रहा है। महोत्सव के अंतर्गत रविवार को विशेष झांकी में बाहुबली हनुमान, महारास एवं शंकर का औघररूप आदि दिखाया जाएगा।
इस कार्यक्रम में दूर-दूर से श्याम भक्त बाबा को रिझाने आते हैं श्याम भक्तों का कहना है कि जहां पुराने साल की विदाई और नए साल के आगमन पर लोग होटल पार्क इत्यादि जगह पर घूमने पिकनिक मनाने जाते हैं। वहीं हम लोग नए साल का आगमन कलयुग के देवता हारे के सहारे बाबा श्याम के दरबार में ज्योत जलाकर भजनों से बाबा को रिझाते हैं। इस महोत्सव को सफल बनाने में मंडल के अध्यक्ष रवि प्रकाश सरार्फ, पूर्व अध्यक्ष अनिल केजरीवाल, सचिव वरुण केजरीवाल, कोषाध्यक्ष राकेश भरतिया, उपाध्यक्ष गोविंद केडिया, रूपेश रुंगटा, उपसचिव संदीप चिरानिया, मीडिया प्रभारी अशोक केडिया, शंभू रूंगटा, शिव कुमार डोकानिया, नंदलाल तिवारी, मनोज चौधरी, सन्तोष यादुका, पंकज सर्राफ, कमल टीबड़ेबाल, मानष चिरानियाँ, राकेश चिरानियाँ, मनीष चिरानियाँ, कन्हैया चिरानियाँ आदि सक्रियता से लगे हुए है।