स्वामी विवेकानंद विद्यालय में मनाया गया एनुअल डे फंक्शन और पुरस्कार कार्यक्रम
कहलगांव से कन्हैया खंडेलवाल। कहलगांव शहर के मध्य स्थित स्वामी विवेकानंद विद्यालय गांधीनगर मारवाड़ी टोला में एनूवल डे फंक्शन और अवार्ड सेरेमनी कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसका उद्घाटन शंकरशाह विक्रमशिला महाविद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य सह टीएनबी कालेज के सेवानिवृत्त प्रिंसिपल प्रोफेसर डॉक्टर आरपीसी वर्मा एवं शंकर शाह विक्रमशिला महाविद्यालय के प्रोफेसर डॉक्टर मृत्युंजय झा एवं कहलगांव के युवा नेता शूभानंद मुकेश एवं नागरिक विकास समिति के रणधीर चौधरी कमाल अहमद जयप्रकाश सिंह, स्कूल के निदेशक श्री श्याम चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया। आए हुए अतिथियों का स्वागत स्कूल के निदेशक श्याम चौधरी ने गुलदस्ता बुके भेंट कर किया साथ ही स्कूल के होनहार विद्यार्थियों के द्वारा गणेश वंदना एवं वेलकम डांस की मनमोहक प्रस्तुति के द्वारा भी स्वागत किया गया, एनूवल डे फंक्शन और अवार्ड सेरेमनी कार्यक्रम के उपलक्ष में डांस भाषण बौद्धिक तथा चुटकुला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, साथ ही पूर्व आयोजित परीक्षा में अच्छे अंक लाने वाले विद्यार्थियों के बीच एवं सफल प्रतिभागी छात्रों को पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया, हमारे संवाददाता द्वारा देखा गया कि क्लास 3 के अरनव आनंद और क्लास 5 की रेनू कुमारी में भाषण देने के दौरान हिचकीचाहट एवं आत्मविश्वास की कमी साफ दिख रही थी, वही क्लास सिक्स की खुशी कुमारी का स्पीच बहुत ही बेहतर और प्रशंसनीय रहा, बच्चों द्वारा प्रस्तुत डांस स्कूल चले हम काफी बेहतर और प्रशंसनीय लगा एवं घुंघरू डांस तथा मां तुझे सलाम डांस की भी काफी सराहना की गई, एवं क्लास 4 की प्राची कुमारी द्वारा किए गए ग्रुप डांस की भी लोगों ने काफी सराहना की, पुरस्कार पाने वालों में क्लास सेवन की ओशीप्रिया प्रियांशी राज हिमाद्री विशिष्ट का स्थान बेहतर रहा तो वही क्लास सिक्स की तुलसी कुमारी ओम कुमार ऋषभ कुमार, क्लास 5 की पीयूष कुमार सृष्टि कुमारी रागिनी कुमारी, क्लास 4 की राजनंदनी सृष्टि कुमारी दृष्टि कुमारी, क्लास 3 की अमीषा कुमारी मुस्कान कुमारी, क्लास 2 की अर्णव कुमार आयुष कुमार हिमांशी कुमारी, क्लास वन की मोहित कुमार आरोही कुमारी, क्लास यूकेजी से प्रमोश्री ऋषभ राज गौतम कुमार, एलकेजी से ऋषभ जायसवाल वैष्णवी कुमारी आराध्या कुमारी, एलजी ए से साक्षी कुमारी मंच कुमार अनुज कुमार, नर्सरी से आरती कुमारी शिल्पी कुमारी शिवम कुमार, प्री नर्सरी से सारांश कुमार चांदनी कुमारी जयंत राज का परिणाम बेहतर रहा और इन्होंने पुरस्कार भी प्राप्त किया, पुरस्कार वितरण आए हुए सम्मानित अतिथियों के द्वारा किया गया जिसमें प्रोफेसर डॉक्टर मृत्युंजय झा प्रोफेसर डॉक्टर आरपीसी वर्मा सर, युवा नेता सुभानंद मुकेश एवं निदेशक श्याम चौधरी ने किया, मंच एंकरिंग का संचालन शिक्षिका सुमन कुमारी ने किया. कार्यक्रम संचालन के बाद प्रधानाचार्य ने सभी का धन्यवाद किया एवं आए हुए अतिथियों एवं अभीभावको सहित विद्यार्थियों के लिए भोजन की समूची व्यवस्था भी की गई थी.