देश की नजर बिहार पर, भाजपा के खिलाफ 15 दलों की बैठक पटना में आज
नव-बिहार समाचार, पटना। आज 23 जून 2023 शुक्रवार को 15 दलों के अध्यक्ष और शीर्ष नेता बैठक में शामिल होंगे यह बैठक बिहार के पटना स्थित मुख्यमंत्री आवास के नेक संवाद में 11:00 बजे शुरू होगी जिसमें 6 राज्यों बिहार बंगाल झारखंड दिल्ली पंजाब और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री इस बैठक में शामिल होंगे 10 राज्यों के प्रमुख दलों के अध्यक्ष इसमें शिरकत करेंगे और विपक्ष की एकता की मजबूती को लेकर रणनीति बनाएंगे इस बैठक में तीन राष्ट्रीय पार्टियां कांग्रेश आप और माकपा भी शिरकत करेगी बताते चलें कि लोकसभा चुनाव 2024 में अब 1 साल से भी कम का समय बचा है केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा को मजबूत चुनौती देने के लिए विपक्षी दलों को एकजुट करने की पहल जो बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुरू की है वह अब एक मुकाम पर पहुंचती दिखाई दे रही है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर प्रस्तावित बैठक में 15 दलों के नेता शामिल होंगे बिहार देश की राजनीति का एक प्रमुख केंद्र बन गया है इसकी दूरी राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही हैं पूरे देश की नजर इस पर है कि इस बैठक से निकलने वाले परिणाम देश को किस राजनीतिक दिशा की ओर ले जाते हैं।
इस बैठक में लोकसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ चुनाव लड़ने की रणनीतियों पर चर्चा होगी आपसी समन्वय के लिए कन्वीनर चुने जाएंगे राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय चुनावी रणनीतियों पर भी चर्चा होगी कई दल एक-दूसरे के विरोध में चुनाव लड़ते रहे हैं ऐसे में सभी की राय से एक साझा कार्यक्रम तय करने की कोशिश होगी चुनाव में बहुमत हासिल करने के बाद सरकार बनाने की संभावनाओं में दलों की भूमिका और न्यूनतम साझा कार्यक्रम पर भी चर्चा होगी।