NBS NEWS: नवगछिया बाजार में इंदौरी जायकेदार The Street Cafe का हुआ भव्य शुभारंभ, युवाओं में खुशी
नव-बिहार समाचार, नवगछिया। स्टेशन रोड स्थित पीटर इंग्लैंड शोरूम के ठीक नीचे इंदौरी जायकेदार The Street Cafe का बुधवार की शाम भव्य शुभारंभ हुआ। इस द स्ट्रीट कैफे का उद्घाटन संचालक अमन केडिया के पिता इनकम टेक्स सलाहकार प्रमोद केडिया ने सपत्नीक फीता खोलकर किया। मौके पर उन्होंने कहा कि शहर के वैसे लोग जो बाहर रहते हैं नवगछिया आने पर अच्छे कैफे की तलाश करते हैं लेकिन कोई अच्छा कैफे उपलब्ध नहीं रहनें के का रण छुट्टियों का आनंद नहीं मना पाते हैं। इसी को देखते हुए यह द स्ट्रीट कैफ़े खोला गया है। यह नेशनल लेवल का एक ब्रांडेड कैफे है। जहां वातानुकूलित इस कैफे में कई प्रकार के स्वाद वाली चाय, कॉफी, फ़ास्ट फ़ूड , मॉर्निंग स्नेक्स, लंच एवं डिनर काफी सस्ते मूल्य पर उपलब्ध है। इस कैफ़े में जन्मदिन, शादी की सालगिरह सहित कई तरह की छोटी पार्टी का आनंद परिवार के लोगों या दोस्तों के साथ ले सकते हैं। यहां सेल्फी प्वाइंट, राउंड टेबल की भी सुविधा है। उद्घाटन के बाद संचालक अमन केडिया ने बताया कि इस शहर में कैफे की काफी आवश्यकता थी। शहर के लोग भी रंगीन लाइट के बीच संगीत के आनंद के साथ नाश्ता करना चाहते हैं। जिसे ध्यान में रखते हुए शहर वासी को एक सौगात के रूप में एक ब्रांडेड कैफे दिया गया है। शहर वासी यहां सेल्फ सर्विस के साथ टी, कॉफी, ब्रेवरेजव, फास्ट फूड, लस्सी इत्यादि का आनंद ले सकते हैं। इस उद्घाटन के मौके पर लायंस क्लब ऑफ नवगछिया टाउन के अध्यक्ष कमलेश अग्रवाल, प्रमुख आलू व्यवसाई अशोक भगत, गोपाल चिरानिया, मोहन केडिया सहित शहर के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।नवगछिया बाजार में ब्रांडेड कंपनी का कैफे खुल जाने से युवाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। उनमें खुशी इस बात की है कि अब उन्हें उनके मनचाहे मोमो, चाट, पास्ता, मैगी, सैंडविच, पिज्जा इत्यादि इंदौरी जायके के साथ आनंद ले सकते हैं।