भागलपुर में बिहार जाति आधारित गणना के प्रथम चरण का दिया गया प्रशिक्षण
नव-बिहार समाचार, भागलपुर। स्थानीय समाहरणालय स्थित समीक्षा भवन में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में बिहार जाति आधारित गणना 2022 निमित जिला स्तर पर चार्ज अधिकारी, सहायक चार्ज अधिकारी तथा फील्ड ट्रेनरों का एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। उक्त अवसर पर प्रशिक्षण सत्र की अध्यक्षता कर रहे जिलाधिकारी ने कहा कि जाति आधारित गणना अत्यंत महत्वूपर्ण कार्य है। जिसको पूर्ण मनोयोग से निष्पादित किया जाना है। उन्होनें कहा कि यह एक समय बद्ध कार्यक्रम है, अतः सभी निर्धारित कार्य ससमय निष्पादित किया जाना अनिवार्य एवं अपेक्षित है। इस प्रशिक्षण के दौरान गोराडीह, सबौर, जगदीशपुर, नगर निगम, नगर पंचायत सबौर एवं हबीबपुर से संबंधित फील्ड ट्रेनर शामिल हुए। प्रशिक्षण के दौरान बिहार जाति आधारित गणना 2022 के सुचारू संचालन संबंधित सभी मूलभूत बिन्दुओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। बिहार जाति आधारित गणना 2022 प्रथम चरण के तहत मकान का सूचीकरण एवं नंबरी करण का कार्य होगा। प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित फिल्ड ट्रेनरों द्वारा प्रखण्ड स्तर पर प्रगणकों एवं पर्यवेक्षकों को प्रशिक्षित किया गया। इस बैठक में उप विकास आयुक्त, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्त्ता स्थापना शाखा के अलावा मास्टर ट्रेनर उपस्थित थे।