अर्जुन कॉलेज में 3500 कंबल एवं शॉल का वितरण किया गया
नवगछिया। अर्जुन मेमोरियल ट्रस्ट के तत्वावधान में अर्जुन कॉलेज ऑफ फार्मेसी के प्रांगण में नवगछिया अनुमंडल के सभी प्रखंड के असहाय वृद्ध- वृद्धा, विधवा एवं दिव्यांग जनों के बीच 35 सौ कंबल शॉल एवं अन्य गर्म कपड़े का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन कहलगांव के विधायक पवन यादव, नवगछिया पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज, अनुमंडल पदाधिकारी उत्तम कुमार, पुलिस उपाधीक्षक नवगछिया पुलिस, अर्जुन कॉलेज ऑफ फार्मेसी की अध्यक्ष नीलम देवी, निदेशक राजीव रंजन एवं काली कांत झा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया।
विशिष्ट अतिथियों ने सुदूर से आए निर्धन जनों के बीच अपने हाथों से गर्म कपड़ों का उन्हें वितरण किया एवं भोजन कराया। निर्धन दिव्यांग प्रशिक्षुओं को अर्जुन मेमोरियल ट्रस्ट के द्वारा छात्रवृत्ति की राशि भी समारोह में ही प्रदान की गई। पुलिस अधीक्षक ने अपने संबोधन में कहा कि अर्जुन कॉलेज ऑफ फार्मेसी के द्वारा दी जा रही शिक्षा, सामाजिक कार्य एवं निर्धनों को दी जा रही सहायता अत्यंत प्रशंसनीय है। उन्होंने बताया उत्तम शिक्षा से ही समाज का विकास संभव है। अनुमंडल अधिकारी उत्तम कुमार ने सभी जनप्रतिनिधियों को निर्देशित किया कि जिनको वृद्धावस्था पेंशन, राशन की दुकान से मासिक अनाज, विकलांग पेंशन आदि समुचित रूप से नहीं मिल रहा है, उनकी सूची बनाकर यथाशीघ्र उनके कार्यालय में समर्पित करें ताकि उन सभी को उनका लाभ तत्काल प्रभाव से सुनिश्चित किया जा सके।
वहीं कहलगांव के विधायक पवन यादव ने लोगों से मिलकर उनकी दुख को समझा एवं सभी वर्ग के जनता को हर प्रकार का समुचित लाभ देने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम में नवगछिया अनुमंडल के सभी प्रखंडों के मुखिया, सरपंच पंचायत समिति के सदस्य एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। मंच का संचालन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रदीप कुमार सिंह, प्रोफेसर परितोष रॉय एवं प्रोफेसर राजेश कुमार यादव ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रोफेसर शिवम वर्मा, प्रोफेसर प्रशांत आनंद, प्रोफेसर अभिनंदन प्रोफेसर दिलीप कुमार चौधरी, संजय कुमार, इंजीनियर अमित, रौशन कुमार, शुभाशीष ठाकुर, मुकेश कुमार, अखिलेश सिंह, मुखिया दिवाकर सिंह, अनंत सिंह, लड्डू सिंह, सुबोध मुखिया, अखिलेश दास आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा किया।