24 दिसंबर 2022 के प्रमुख समाचार
नव-बिहार समाचार। क्रिसमस के मौके पर तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय अंतर्गत पड़ने वाले सभी महाविद्यालय में 24 और 25 दिसंबर को अवकाश घोषित है। इस दौरान सभी कार्य और कार्यालय बंद रहेंगे।
81.3 करोड़ गरीबों को 2023 तक मिलेगा मुफ्त राशन, केंद्रीय कैबिनेट का फैसला।
आज से एक जनवरी तक बंद रहेगा पटना हाईकोर्ट
67वीं बीपीएससी मेंस की तिथि बदली, अब 30, 31 दिसंबर और 7 जनवरी को होगी परीक्षा।
BSSC परीक्षा रद्द नहीं, पर आयोग ने माना पेपर लीक हुआ और ईओयू को सौंप दी जांच।
यूपी मिर्जापुर निवासी डॉ दुनिया राम सिंह को बिहार कृषि विश्वविद्यालय भागलपुर का नियमित वीसी बनाया गया।
जेइइ एडवांस परीक्षा चार जून को, तीन तीन घंटे की होगी परीक्षा, दोनों परीक्षा में शामिल होना है अनिवार्य।
भागलपुर के एसएसपी सहित सात का डीआईजी में हुआ प्रमोशन, एक जनवरी से होगा प्रभावी।
यूपीएससी इंजीनियरिंग सर्विसेज का फाइनल रिजल्ट जारी, 213 उम्मीदवार हुए सेलेक्ट।
खगड़िया बाल सुधार गृह में एसिड पीने से लखीसराय निवासी बालक की मौत।
आम्रपाली एक्सप्रेस के ब्रेक वेन का ताला तोड़कर अपराधियों ने लूटा सामान, नवगछिया कटिहार के बीच हुई वारदात।
नवगछिया स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर स्थित जीआरपी थाना से सटे प्रतीक्षालय से एक अज्ञात पुरुष का शव बरामद।
बिहार के 250 डिग्री कॉलेजों में स्थायी प्राचार्य की नियुक्ति अगले साल फरवरी में संभव।
बिहार में शैक्षणिक सत्र को नियमित करने को लेकर उच्चाधिकार समिति ने विश्वविद्यालयों से मांगा सत्रों का विवरण।
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने जमीन के सर्वे के लिए 10101 पदों पर बहाली के लिए जारी विज्ञापन को किया रद्द।
पूर्वी चंपारण में ईंट भट्ठे के उद्घाटन के समय हुआ चिमनी ब्लास्ट, मालिक सहित आठ की मौत।
गोपालगंज में चिमनी फटने से मुंशी की मौत, पांच घायल।
खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने लांच किया खेलो इंडिया डैशबोर्ड, मणिपुर और बिहार के बीच खेला गया मैच हुआ ड्रा, हॉकी विश्व कप में भारत के कप्तान होंगे हरमनप्रीत, 13 जनवरी से ओडिशा में खेला जाएगा एफआईएच हॉकी विश्व कप।
कोरोना की आशंका से शेयर बाजार में 3 महीने की बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 981 अंक गिरा, निफ्टी 18000 से नीचे, सोना टूटा, चांदी स्थिर।