बिहार के बिहारी बाबू बन गए बंगाली मोसाय, आसनसोल के रास्ते पहुंचे संसद
राजेश कानोडिया। देश भर में बिहारी बाबू के नाम से मशहूर शत्रुघ्न सिन्हा ने एक बार फिर भाजपा सहित तमाम विरोधियों को खामोश कर दिया है। उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ हाथ मिलाकर आसनसोल लोकसभा सीट से उपचुनाव में प्रचंड जीत हासिल की है। बिहारी बाबू ने बिहार से पश्चिम बंगाल पहुंच कर भाजपा के उम्मीदवार को 3 लाख से ज्यादा वोटों से हराया। उन्हें 6,56,358 वोट के साथ कुल वोट का 56.62 प्रतिशत मत मिले। वहीं भाजपा की अग्निमित्रा पॉल को 3,53,149 वोट मिले। बताते चलें कि राजनीति में अपनी पैठ मजबूत करने में जुटे बिहारी बाबू अब आसनसोल (पश्चिम बंगाल) के रास्ते संसद पहुंच गए हैं। बिहारी बाबू को पश्चिम बंगाल में मिली जीत बिहार में मिली जीत से भी प्रचंड है। उन्होंने पटना साहिब सीट पर 2009 में राजद के विजय कुमार यादव को 1,66,700 वोट से हराया था। उस चुनाव में उन्होंने टीवी कलाकार शेखर सुमन को भी हराया था। वहीं 2014 में पटना साहिब सीट पर ही भोजपुरी फिल्मों के अमिताभ बच्चन कहे जाने वाले कांग्रेस से चुनाव लड़ रहे कुणाल सिंह को 2,65,805 वोट से हराया था।