ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान से मिले केंद्रीय रेलवे यात्री संघ के अध्यक्ष विष्णु खेतान

अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान से मिले केंद्रीय रेलवे यात्री संघ के अध्यक्ष विष्णु खेतान
पटना। अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान से केंद्रीय रेलवे यात्री संघ के अध्यक्ष विष्णु खेतान ने आज पटना में मुलाकात की। उन्होंने केंद्रीय रेलवे यात्री संघ, के नशा खुरानी, कोरोनावायरस जागरूकता अभियान की पूरी जानकारी ली। पूरे देश में नशा खुरानी को लेकर चलाए जा रहे जागरूकता कार्यक्रम की उन्होंने काफी तारीफ की। भागलपुर क्षेत्र के अल्पसंख्यक कल्याण कार्यक्रमों के बारे में भी उनसे बात हुई। सरकार की योजनाओं को अल्पसंख्यक समाज के अंतिम व्यक्ति तक कैसे पहुंचाया जाए इसको लेकर उनकी चिंता वाजिब थी। उन्होंने कई तरह के फीडबैक लिए जिसके जरिए अल्पसंख्यक कल्याण कार्यक्रमों को तेज गति दी जा सकती है।
भागलपुर के अल्पसंख्यक युवाओं को कैसे रोजगार मिले, अल्पसंख्यक लड़कियों के बारे में उनकी पढ़ाई से लेकर हुनरमंद बनाने के योजनाओं पर भी उनसे बात हुई। उन्होंने मेरे प्रति भी सम्मान और अपनापन दिखाया। भागलपुर और पीरपैंती का वे जल्द ही दौरा भी करेंगे।