लोजपा (रामविलास) के स्थापना दिवस की तैयारी पर बैठक में हुई चर्चा
नवगछिया। अनुमंडल के जमुनिया गांव में शुक्रवार को लोजपा (रामविलास) के कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई। जिसमें 28 नवंबर को पटना के बापू सभागार में होने वाले पार्टी के स्थापना दिवस कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गयी। मौके पर बताया गया कि वहां बड़ी संख्या में भागीदारी होगी। इस बैठक की अध्यक्षता नवगछिया के जिला अध्यक्ष अवधेश पासवान ने की। जहां जिला संगठन प्रभारी मृणाल शेखर, वरिष्ठ नेता सुरेश भगत, जुगल किशोर शर्मा, संजय सिंह आदि मौजूद थे।