नवगछिया (भागलपुर)। देश भर में जहां कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर काफी अलर्ट एवं जांच पूरी सक्रियता के साथ किया जा रहा है। वहीं पूर्व मध्य रेल के सोनपुर डिवीजन अंतर्गत बरौनी कटिहार रेलखंड में पड़ने वाले महत्वपूर्ण स्टेशन नवगछिया में स्वास्थ्य विभाग द्वारा इसका कोई पालन नहीं किया जा रहा है। जहां देश भर के हर कोने कोने से लोग इस समय छठ पर्व के मौके पर काफी संख्या में यहां दिन रात उतर रहे हैं। जबकि सरकार द्वारा निर्देश जारी किया गया है कि सभी महत्वपूर्ण स्टेशनों पर विभिन्न राज्यों से आने वाली ट्रेन के यात्रियों की कोरोना जांच सघनता से हो। लेकिन नवगछिया में इसका असर जरा भी नजर नहीं आता है। वहीं स्थानीय रेलकर्मियों ने बताया कि सुबह एक दो घंटा जांच कर खाना पूर्ति कर ली जाती है। जबकि इस स्टेशन पर पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, पश्चिम बंगाल और जम्मू कश्मीर इत्यादि अन्य कई राज्यों से अहले सुबह से लेकर देर रात तक राजधानी एक्सप्रेस एवं अन्य कई महत्वपूर्ण ट्रेनों से भागलपुर के साथ साथ कटिहार, मधेपुरा, पूर्णिया व खगड़िया जिले तथा झारखंड के रेल यात्री यहां उतरते हैं। खास कर छठ पूजा के कारण काफी संख्या में मजदूर वर्ग के लोग भी अपने घर वापस आ रहे हैं।