ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

सीओ ने संभाला नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी का प्रभार

सीओ ने संभाला नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी का प्रभार
कहलगांव के नगर पंचायत की कार्यपालक पदाधिकारी सोनी कुमारी के 38 दिनों के विभागीय प्रशिक्षण में चले जाने के कारण गुरुवार को सीओ रामावतार यादव ने कार्यपालक पदाधिकारी का प्रभार लिया। मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष अजय मंडल, उपाध्यक्ष नूतन कुमारी, पार्षदो सहित सभी कर्मी मौजूद थे। नगर पंचायत के सहायक देवेंद्र कुमार ने बताया कि 'आवासीय प्रशिक्षण बिपाई पटना में 16 नवंबर से 24 दिसंबर तक आयोजित है। 
वहीं प्रभार लेने के तुरंत बाद सीओ रामावतार यादव व इंस्पेक्टर श्रीकांत भारती पुलिस बल के साथ हाट रौड के समीप कर्बला के पीछे कचरा डंपिंग यार्ड पहुंचे। जहां अतिक्रमण करने वालों को शुक्रवार दोपहर 12 बजे तक जमीन खाली कर देने को कहा गया। उसके बाद कानूनी कार्यवाही किये जाने की चेतावनी भी दी गई।