नवगछिया: कदवा में पिकअप वैन से 3081 बोतल विदेशी शराब बरामद, एक गिरफ्तार
नवगछिया (भागलपुर)। पुलिस जिला नवगछिया में कोसी पार स्थित कदवा ओपी की पुलिस द्वारा शनिवार की अपने सीमा क्षेत्र के फोरलेन सड़क पर लगे बैरियर के समीप जांच के दौरान पिकअप वैन पर लदे 3081 बोतल विदेशी शराब की एक बड़ी खेप को पकड़ ली है। इसका खुलासा तब हुआ जब पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान पिकअप वैन को रोककर पूछताछ किया। इस दौरान चालक ने बताया कि कार्टून में सैनिटाइजर है। वहीं पुलिसकर्मियों ने शक के आधार पर जब एक कार्टून के गत्ते को तोड़ कर देखा तो, उसमें विदेशी शराब की बोतलें दिखी। इसी बीच गाड़ी पर सवार दो युवकों में से एक पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा। दूसरा गिरफ्तार युवक पटना जिले के खुशरूपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत खुशरूपुर गोपाल टोला वार्ड नंबर 12 निवासी लक्ष्मण पासवान के बेटे संतोष कुमार बताया जा रहा है।
वहीं थानाध्यक्ष चंदन कुमार दुबे ने बताया कि जप्त बीआर 01 जीके 0364 नंबर के वाहन में हरियाणा ब्रांड के 750 एमएल वाली इंपेयर ब्लू के 429 बोतलें, 375 एमएल के 225 बोतलें, 180 एमएल के 2383 बोतलें व 750 एम एल के गोल्डन विंग्स की 44 बोतलें समेत कुल 3081 बोतलों में करीब 868 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई है। पकड़े गए वाहन के मालिक भी गिरफ्तार युवक के गांव के हीं लखदेव पासवान के बेटा करण कुमार बताया जा रहा है। गिरफ्तार युवक ने पुलिस को बताया कि शराब की इस बड़ी खेप को पटना के एक गोदाम से लेकर मधेपुरा के बिहारीगंज में खाली करना था। पुलिस हर बिंदुओं पर जांच कर मुख धंधेबाजों के पता लगाने में जुटे हुए हैं। इसकी पुष्टि नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने भी की है।