पंचायत चुनाव के पहले दिन गोपालपुर में हुए 117 पर्चे दाखिल
बिहार में चल रहे पंचायत चुनाव के तहत कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नामांकन गोपालपुर में शुरू हुआ। प्रखंड की नौ पंचायतों में होने वाले चुनाव के लिए पहले दिन 117 उम्मीदवारों ने नामजदगी के पर्चे दाखिल किये गये। बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी वीणा चौधरी ने बताया कि मुखिया पद पर तीन पुरुष व तीन महिला, पंचायत समिति सदस्य पद पर चार पुरुष व दो महिला, ग्राम कचहरी सरपंच पद पर चार पुरुष व एक महिला, वार्ड सदस्य पद पर 30 पुरुष व 40 महिला और पंच के पद पर 14 पुरुष व 16 महिलाओं ने नामांकन दर्ज कराया है।