ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया स्टेशन व ट्रेन में चला व्यापक टिकट जांच अभियान, 421 रेल यात्रियों से वसूला गया दो लाख जुर्माना

नवगछिया स्टेशन व ट्रेन में चला व्यापक टिकट जांच अभियान, 421 रेल यात्रियों से वसूला गया दो लाख जुर्माना
नव-बिहार समाचार, नवगछिया (भागलपुर)। पूर्व मध्य रेल के बरौनी कटिहार रेलखंड अंतर्गत पड़ने वाले महत्वपूर्ण स्टेशन नवगछिया में शनिवार को रेलवे न्यायिक दण्डाधिकारी तेजकुमार प्रसाद की उपस्थिति में प्लेटफॉर्म और ट्रेनों में सुबह से ही व्यापक टिकट जांच अभियान चलाया गया, जो शाम तक जारी रहा। इस दौरान अवैध भेंडर, रेल लाइन पार करने वाले यात्री, बिना उपयुक्त टिकट की यात्रा करने वाले यात्री, पायदान पर बैठकर यात्रा करने वाले यात्री और महिला डिब्बे में यात्रा करने वाले यात्री इत्यादि से जुर्माना वसूला गया।

 मौका ए वारदात पर टीटी दल द्वारा कुल 350 यात्री जो किराया एवं जुर्माना देने में सक्षम थे, उनसे कुल एक लाख 46 हजार 500 रूपये वसूल किया गया एवं आगे यात्रा जारी रखने की अनुमति दी गई। इसके अलावा 31यात्री को न्यायाधीश महोदय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जिनसे कुल 28 हजार 500 रूपये वसूल किया गया एवं रिहा कर दिया गया।

वहीं आरपीएफ इंस्पेक्टर मृणाल कुमार के नेतृत्व में चलाए गए रेल परिसर एवं विभिन्न ट्रेनों में चलाए गए विशेष अभियान के तहत 3 अवैध वेंडरों से ₹3000 तथा रेल लाइन पार करने के जुर्म में 10 लोगों से ₹5000 और बगैर उपयुक्त टिकट के यात्रा करने वाले दो यात्रियों से ₹400 तथा पायदान पर बैठकर यात्रा करने वाले 11 यात्रियों से ₹2050 एवं महिला आरक्षित कोच में यात्रा करने वाले पांच यात्रियों से ₹1000 जुर्माना वसूल किया गया। इसके साथ ही सेंट्रल इंटेलिजेंस ब्यूरो की टीम द्वारा 6 अवैध वेंडरों से ₹5000 जुर्माना वसूल किया गया तथा तीन हिजड़ों द्वारा यात्रियों से भीख मांगे जाने पर ₹3000 का जुर्माना वसूल किया गया।

रेलवे न्यायिक दण्डाधिकारी तेजकुमार प्रसाद की उपस्थिति में इस रेल टिकट चैकिंग अभियान में रेल सुरक्षा बल और  राजकीय रेल पुलिस एवं प्रशासन का भी सहयोग मिला। इस दौरान मुख्य टिकट निरीक्षक राम बालक यादव एवं अधीनस्थ सभी टी टी आई नवगछिया सक्रीय रहे। जिनके सहयोग से 421 यात्रियों से एक लाख 94 हजार 450 रूपये की जुर्माना वसूला की जा सकी।