नवगछिया में आज लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत, पांच बेंचों पर होगी सुनवाई
नवगछिया: स्थानीय व्यवहार न्यायालय में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा, जिसमें अलग-अलग मामलों की सुनवाई के लिए पांच बेंचों का गठन किया गया है. इसके साथ ही न्यायिक पदाधिकारियों और अधिवक्ताओं के नामों की घोषणा भी की कर दी गयी है. पक्षकारों से यहां आकर अपने मामले रखने की अपील भी की गयी है. पहली बेंच पर नवगछिया के एडीजे तृतीय अमिताभ चौधरी न्यायिक पदाधिकारी के रूप में रहेंगे. इस बेंच पर एसबीआइ के मामले और एडीजे तृतीय व चतुर्थ के न्यायालय में चल रहे सुलहनीय वादों की सुनवाई होगी. दूसरी बेंच पर एडीजे प्रथम नरेंद्र पाल सिंह रहेंगे. इसपर एडीजे प्रथम के न्यायालय में चल रहे सुलहनीय वादों के अलावा यूको बैंक नवगछिया की सभी शाखाओं से संबंधित ऋण के मामलों की सुनवाई होगी. तीसरी बेंच पर एडीजे द्वितीय अखौरी अभिषेक सहाय रहेंगे. इसपर एडीजे द्वितीय के न्यायालय में चल रहे सुलहनीय वादों और ग्रामीण बैंक के ऋण से संबंधित मामलों की सुनवाई की जायेगी. चौथी बेंच पर एसीजेएम प्रमोद कुमार पांडेय रहेंगे, जहां अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी तृतीय के न्यायालय में लंबित सुलहनीय वादों और भारत संचार निगम लिमिटेड से संबंधित मामलों की सुनवाई होगी पांचवीं बेंच पर प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी कुमार पंकज रहेंगे, जहां संबंधित न्यायालय के आपराधिक सुलहनीय वादों, अन्य बैंकों से संबंधित मामलों और ग्राम कचहरी से संबंधित वादों की सुनवाई की जायेगी.