अभाविप के स्टूडेंट्स फोर सेवा आयाम की हुई ऑनलाइन बैठक, प्रांत संयोजक ने दिए कई निर्देश
राजेश कानोडिया, नवगछिया (भागलपुर)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के स्टूडेंट फोर सेवा आयाम के भागलपुर जिला की ऑनलाइन एक बैठक शनिवार की गूगल मीट पर सम्पन्न हुई। इस दौरान स्टूडेंट फोर सेवा के प्रांत संयोजक भरत सिंह जोशी ने बैठक में सभी कार्यकर्ताओं का मार्ग दर्शन करते हुए इस बार दुर्गा पुंजा, दीपावली और छठ पुजा पर जिलें भर की सभी इकाईयों को सेवा सिविर लगाने का निर्देश दिया।
इस मामले में स्टूडेंट्स फ़ॉर सेवा के जिला संयोजक अनुज चौरसिया ने बताया कि पिछले कई साल से स्टूडेंट्स फ़ॉर सेवा के कार्यकर्ता सेवा में लगें हुए हैं। करोना काल में भी सभी कार्यकर्ता सेवा कार्य में सेवा भाव से लगें हुए थे। इसी क्रम में नगर उपाध्यक्ष अरविंद कुमार ने कहा कि पिछले साल की तरह ही इस बार भी स्टूडेंट्स फ़ॉर सेवा की नवगछिया ईकाई के कार्यकर्ताओं के माघ्यम से प्रसिद्ध तेतरी दुर्गा मेला में सात दिवसीय सेवा शिविर का आयोजन किया जायेगा। साथ ही नवगछिया नगर सह-प्रमुख ने बताया कि हम सभी कार्यकत्ताओं के माघ्यम से शिविर में श्रद्धालुओं के लिए शुद्ध पेंयजल और चिकित्सा की व्यवस्था एवं निःशुल्क पादुकालय की व्यवस्था रहेगी।
ऑनलाइन हुई इस बैठक में प्रान्त संयोजक भरत सिंह जोशी, जिला संयोजक पंकज यादव, स्टूडेंट्स फ़ॉर सेवा के जिला संयोजक अनुज चौरसिया, नगर उपाध्यक्ष अरविंद कुमार, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य स्मृति सिंह, स्टूडेंट्स फ़ॉर सेवा के नगर सह प्रमुख बालकृष्ण कुमार, जीबी काॅलेज प्रमुख विवेक कुमार, रघुवीर कुमार , जीबी काॅलेज उपाध्यक्ष सौरभ पोद्दार , गौतम आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।