पेट्रोलपंप कर्मी के पुत्र सहित दो नाबालिग छात्र लापता, 18 दिन बाद भी नहीं मिला कोई अता पता
नव-बिहार समाचार, भागलपुर। नवगछिया एसपी आवास के निकट स्थित संजय सर्विस स्टेशन नामक पेट्रोल पंप पर कार्यरत एवं बरारी थाना क्षेत्र अंतर्गत हवाई अड्डा पटेल नगर निवासी दिलीप कुमार झा के 15 वर्षीय बेटे अभिषेक कुमार एवं उसके दोस्त तिलकामांझी थाना क्षेत्र अंतर्गत सच्चिदानंद नगर निवासी कृष्णानंद किशोर का 16 वर्षीय पुत्र आयुष कुमार उर्फ सोनू कुमार के लापता होने के मामले में 18 दिन बीत जाने के बाद भी दोनों छात्रों का कुछ अता पता नहीं चल पाया है। जबकि दो दिनों तक बरारी से लेकर कहलगांव तक गंगा नदी में काफी खोज बीन की गई। 22 अगस्त को अभिषेक कुमार दस मिनट में वापस आने की बात कह कर घर से गया था, जो शाम तक घर नहीं लौटा। तब उसके पिता दिलीप कुमार झा द्वारा खोजबीन करने पर पता चला कि दोनों दोस्त अपने परिजन की बाइक लेकर गंगा स्नान के लिये आये थे। तभी से वे लोग लापता हैं। जिसे लेकर 23 अगस्त को बरारी थाना को सूचित भी किया गया था।
नवगछिया एसपी आवास के निकट स्थित संजय सर्विस स्टेशन नामक पेट्रोल पंप पर कार्यरत पीड़ित पिता दिलीप कुमार झा ने बताया कि काफी खोजबीन करने पर बरारी पुल घाट के पास से बाइक सहित बच्चों के कपड़े बरामद किये थे। इसके बाद से हम परिजन काफी परेशान हैं। कहीं भी किसी तरह का कोई अता पता नहीं चल रहा है। इसके बाद 8 सितंबर को पुनः बरारी थाना में दिए आवेदन में दिलीप कुमार झा ने किसी दोस्त द्वारा अगवा किये जाने की आशंका भी व्यक्त की है। पीड़ित पिता दिलीप कुमार झा ने बताया कि इस मामले की जानकारी भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक को भी दी गई है।