ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

ट्यूसन पढ़ कर घर जा रही छात्रा आयी ट्रक की चपेट में, हुई मौत

 

भागलपुर: यहां एनएच 80 पर ट्रक व ट्रैक्टर के रूप में लगता है कि साक्षात मौत दौड़ती है। जहां हर दिन एक नया हादसा, हर दिन एक नई सड़क दुर्घटना आपको एनएच 80 पर देखने व सुनने को मिलेगी। ताजा मामला सबौर बाबूपुर मोड़ जियाउद्दीन पुर चौका एनएच 80 का है। जहाँ जियाउद्दीनपूर चौक, बाबूपुर मोड की 12 वर्षीय छात्रा गुनगुन कुुमारी सबौर से ट्यूशन पढ़कर घर आ ही रही थी, तभी एक अनियंत्रित ट्रक ने उसे कुचल दिया, जिसे मायागंज अस्पताल में डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार साइकिल पर दो छात्रा सवार थी, एक छात्रा बाल बाल बची और दूसरी छात्रा गुनगुन साइकिल में ट्रक के ठोकर लगते ही साइकिल समेत ट्रक के पहिए के नीचे आ गई थी। 

दुर्घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 80 जाम कर काफी हो हल्ला किया, तभी घटनास्थल पर थानेदार सुनील कुमार झा के सहयोग के आश्वासन पर स्वजन व ग्रामीण माने और जाम टूटा। वही सीओ अजीत कुमार से मुआवजे की भी मांग रखी।

बताते चलें कि यह हादसा भागलपुर जिला के सबौर केनरा बैंक एनएच 80 के पास हुआ, जैसे ही गुनगुन के साइकिल में ट्रक से धक्का लगा और वह घायल हुई, आनन-फानन में उसे मायागंज इलाज के लिए ले जाया गया कुछ ही देर बाद मायागंज अस्पताल के डॉक्टर ने गुनगुन को मृत घोषित कर दिया। इस सड़क दुर्घटना में छात्रा की मौत से पूरा गांव शोक की लहर में डूब गया। यह इंटर स्तरीय बालिका उच्च विद्यालय सबौर की वर्ग 8 की छात्रा थी। इनके पिता मजदूरी कर अपनी बेटी को पढ़ा रहे थे और बेटी के लिए काफी सपना देखा करते थे।