ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

भागलपुर में बाढ़ के कारण कई ट्रेनों की रफ्तार पर लगी ब्रेक, कई रद्द तो कई का मार्ग बदला गया


भागलपुर। बाढ़ से एक ओर जहां चारों और त्राहिमाम मचा हुआ है, वहीं बाढ़ ने भागलपुर रेलखंड पर कई ट्रेनों के रफ्तार पर भी अस्थाई रूप से ब्रेक लगा दिया है। बाढ़ के कारण भागलपुर रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया है। सुल्तानगंज से बरियारपुर और रतनपुर तक ट्रैक के दोनों ओर पानी खतरे के निशान से ऊपर हो चुका है। यही नहीं पानी बढ़ने से बरियारपुर में लोहा पुल के पास अप और डाउन लाइन की ट्रैक धंसने की भी जानकारी मिल रही है। जिसके बाद मालदा रेल मंडल ने एहतियातन भागलपुर से जमालपुर के बीच कि कई ट्रेनों का परिचालन फिलहाल रोक दिया है।

 वहीं शनिवार को दोपहर के बाद ट्रेनों का परिचालन रोका गया है। यही कारण है कि साहिबगंज की ओर से आने वाली ट्रेनों को भागलपुर में टर्मिनेट कर दिया गया है। जबकि जमालपुर से भागलपुर की ओर आने वाली कई ट्रेन जमालपुर खुली ही नहीं| रेलवे के अधिकारियों की मानें तो जबतक रेल ट्रैक पर से पानी उतर नहीं जाता है और ट्रैक को फिटनेस नहीं दे दिया जाता है, तबतक के लिए ट्रेन चलने की उम्मीद नहीं है। इससे पहले सुल्तानगंज से रतनपुर के बीच ट्रैक के दोनों ओर पानी भर जाने के कारण काउशन जारी कर ट्रेनों की रफ्तार को कुछ कम कर दी गई थी। कई स्थानों पर तो ट्रेनों कि रफ्तार 20 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार के आसपास थी।