राजेश कानोडिया, नवगछिया। पुलिस जिला नवगछिया के कई थाना क्षेत्रों में बढ़ रही लूटपाट की घटना पर लगाम लगाने को लेकर चिंतित नवगछिया पुलिस ने आखिरकार नवगछिया में एनएच 31 एवं अन्य जगहों पर हाल में हुई लूटपाट की घटना में शामिल अंतरजिला लुटेरे गिरोह का खुलासा करते हुए 7 सदस्यों को अलग-अलग स्थान से गिरफ्तार करने में सफलता पायी है। पुलिस ने गिरफ्तार इन लुटेरों के पास से लूटे हुए मोबाइल सहित 9 मोबाइल, लुटे हुए कुछ रुपये और एक मोटरसाइकिल के साथ साथ घटना में उपयोग किया गया एक देसी लोडेड कट्टा और घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल को भी बरामद किया है।
नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज के अनुसार गिरफ्तार अपराधियों में कन्हैया साह ( पिता शंकर साह) छोटी परबत्ता, गोलु कुमार (पिता अखिलेश साह) संतनगर कालोनी बरारी, रोहित कुमार (पिता राजेश कुमार) संतनगर कालोनी बरारी, कृष्ण कुमार उर्फ बिट्टू (पिता विजय मंडल) छोटी परबत्ता, गुलाम सरवर (पिता साहब हुसैन) बेदी टोला थावे गोपालगंज, अभिषेक कुमार (अरबिंद मंडल) भरको अमरपुर जिला बांका, सुभाषचंद्र (पिता विभाषचंद्र राय) संतनगर बरारी शामिल हैं।
एसपी सुशांत कुमार सरोज ने यह भी बताया कि 21 जुलाई को भवानीपुर टावर चौक के पास दो मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने एक व्यक्ति का ओपो कंपनी का मोबाइल और 7200 नगद व अन्य सामान पिस्टल का भय दिखाकर लूट लिया था। वहीं तीन जून को रंगरा के कलबलिया धार के पास कच्ची सड़क पर तीन बदमाशों ने बाइक लूट ली थी। 16 जुलाई को परबत्ता में टेक्नो मिशन स्कूल के पास एक व्यक्ति को पिस्तौल का भय दिखाकर एक बाइक व मोबाइल और 5520 रुपया लुटेरों ने पिस्तौल का भय दिखाकर लूट लिया था।
एसपी ने बताया कि लूट की लगातार हो रही घटनाओं के बाद कांडों के उद्भेदन एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसडीपीओ दिलीप कुमार के नेतृत्व में प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक अशोक कुमार, बसंती टुडू, रंगरा थाना अध्यक्ष मो. महताब खां, परबत्ता थाना के नारायण पांडे की टीम ने कई स्थानों पर छापेमारी की। नवगछिया के अलावा भागलपुर, बांका जिले में स्थानीय पुलिस के सहयोग से छापेमारी कर लूटी गई बाइक, मोबाइल, 5200 नगद बरामद किया गया। वही कांड में प्रयुक्त यमाहा और पल्सर बाइक भी पुलिस ने बरामद की। गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ के दौरान उसके निशानदेही पर रंगरा चौक के पास कांड में प्रयुक्त देसी कट्टा भी बरामद किया गया। इस संबंध में गोपालपुर के सहायक थाना रंगरा में आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया गया है। एसपी ने बताया कि बदमाशों ने भागलपुर से पीछाकर रंगरा कलवलिया धार के पास बाइक लूट ली थी। लूटी बाइक बांका से बरामद हुई है।