नव-बिहार समाचार, नवगछिया: पुलिस जिला नवगछिया में अपराध को कम करने के लिए अपराधियों को दबोचने में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। ताज़ा मामला नवगछिया बिहपुर थाना क्षेत्र के अमरपुर गाँव का है। जहाँ अपराध की योजना बना रहे 3 अपराधियो को दो देशी लोडेड पिस्टल, 11 ज़िंदा गोलियों, 250 ग्राम गाँजा, एक मोटरसाइकिल और एक मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।
नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि उन्हें बुधवार की रात्रि गुप्त सूचना मिली कि बिहपुर थानान्तर्गत अमरपुर स्थित गोपाल शर्मा के वासा के पास कुछ अपराधकर्मी अवैध हथियार के साथ ठहरे हुए हैं। जो किसी बड़ी अपराध की घटना को अंजाम दे सकते है। नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने मामले को गंभीरता से लेते हुए नवगछिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार के नेतृत्व मे छापेमारी टीम का गठन किया। छापेमारी टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त घटनास्थल पर पहुंचकर चारों तरफ से घेराबंदी कर छापामारी की।
जहाँ तीन कुख्यात अपराधकर्मी बिहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनवर्षा निवासी सुभाष कुँवर के पुत्र बिट्टु कुमार उर्फ चमन, गोपालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत डिमहा गाँव निवासी विजय यादव के पुत्र दिलखुश कुमार, नवगछिया थाना क्षेत्र अंतर्गत तेतरी गाँव निवासी रामप्रवेश चौधरी के पुत्र सोनु कुमार को 2 अवैध आग्नेयास्त्र, 11 गोली एवं करीब 250 ग्राम गांजा के साथ पकड़ा गया। साथ ही एक मोटरसाइकिल और एक मोबाइल भी जब्त किया गया। नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने जानकारी देते हुए कहा कि-इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
इस छापामारी के दौरान नवगछिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार, परिक्ष्यमान पुलिस उपाधीक्षक अशोक कुमार, परिक्ष्यमान पुलिस उपाधीक्षक बंसती दुडु, बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह, खरीक थानाध्यक्ष पंकज कुमार, झंडापुर ओपी थानाध्यक्ष भुपेन्द्र कुमार, स०अ०नि० राघव कुमार सिंह, स०अ०नि० गजेन्द्र यादव, डी०आई०यू० टीम नवगछिया एवं बिहपुर थाना बल शामिल थे।