नवगछिया। गुलशन राजा के बैनर तले बनने वाली फिल्म जह्नु गंगा के अभिनेता अजेश साहू शुक्रवार की शाम होटल वैभव इन तथा अजीत शर्मा पेट्रोल पंप के पास उस समय सड़क दुर्घटना के शिकार हो गए जब वे मोटरसाइकिल से जा रहे थे। इसी दौरान अजेश साहू की मोटरसाइकिल को सामने से तेज गति से आ रही न्यू मोटरसाइकिल चालक ने जोरदार टक्कर दे मारी। जिससे दोनों मोटरसाइकिल दूर तक घसीटा गया। जिसमें अभिनेता अजेश साहू को हाथ में जबरदस्त चोट लगी। दूसरे मोटरसाइकिल चालक का सर जख्मी हो गया। इसके बावजूद मोटरसाइकिल वाला भागने में सक्षम रहा।
इधर अजेश साहू ने किसी तरह से अपने मित्र सचिन साहू को कॉल किया तो वह आए और अजेश साहू को डॉक्टर के पास ले जाया गया। अभी अजेश साहू खतरे से बाहर हैं। गुलशन राजा के बैनर तले बनने वाली फिल्म जहन्नु गंगा फिल्म में अभिनेता अजेश साहू की अहम भूमिका है। शनिवार को गुलशन राजा के प्रोपराइटर गुलशन कुमार, जदयू किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष पारसनाथ साहू, सचिन साहू, मुन्ना जी, संजीव मंडल साहू परवत्ता स्थित अजेश साहू के आवास पर मिलकर जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की। फिल्म सॉन्ग राइटर पंकज प्रियदर्शी ने फोन पर अजेष साहू से बातचीत की।