जबरन मछली लेने पहुंचे थे अपराधी
नवगछिया (भागलपुर)। आदर्श थाना नवगछिया क्षेत्र अंतर्गत नवादा में कोसी नदी के खीरनय धार में मछली की शिकारमही कर रहे मछुआरों और अपराधियों के बीच जम कर मारपीट और गोली बारी हुई है। जिसे लेकर नवादा निवासी राजेंद्र सिंह ने नवगछिया थाना में प्राथमिकी के लिये आवेदन दिया है। आवेदन में धोबिनिया निवासी राजकुमार यादव के पुत्र धन्ना यादव एवं नवगछिया बाजार के सागर भगत के पुत्र मुरली भगत व अन्य को नामजद किया है। घटना की सूचना तत्काल नवगछिया पुलिस को दी गई, सूचना मिलते ही नवगछिया पुलिस ने स्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की है।
घटना को लेकर पीड़ित मछुआरा राजेंद्र सिंह के भाई जदयू के जिलाध्यक्ष चंदेश्वरी प्रसाद सिंह निषाद ने कहा कि उनके भाई नवादा निवासी राजेंद्र सिंह शिकार माही करा रहे थे। शिकारमही के बाद वे जलकर पर ही मछली को बेच रहा था। इसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार से तीन की संख्या में आपरधी आए और जबरन मछली की मांग करने लगे। इस पर जब अपराधियों को मछली देने की बात से इंकार किया गया तो सभी तीनो आपरधी वहां पर मौजूद मेरे भाई व अन्य मछुआरों के साथ मारपीट करने लगे। मारपीट के दौरान अपराधियों द्वारा वहां पर एक गोली फायरिंग कर दी। अपराधियों द्वारा गोली फायरिंग किए जाने के बाद सभी मछुवारे वहां से जान बचाकर भाग गए। मछुआरों के भागने के बाद अपराधियों ने मछुआरों द्वारा शिकार माही की गई 25 से 30 किलो मछली जो वहां पर बच गई थी। तीनो आपरधी सभी मछली लेकर वहां से चले गए। अपराधियों द्वारा मछ्ली को लेकर मछुआरों के साथ मारपीट व गोलीबारी की घटना को अंजाम दिए जाने की घटना से मछुवारे भयभीत है। घटना के संबंध में नवगछिया थानाध्यक्ष लालबहादुर ने कहा कि मारपीट व गोलीबारी पुलिस घटना के संबंध में मामले की छानबीन कर रही है।