बिहपुर (नवगछिया)। प्रखंड के झंडापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत औलियाबाद में गुरुवार को गुप्त सूचना के आधार पर झंडापुर ओपी पुलिस ने रवि कुमार, पवन कुमार, गोपाल कुमार, कुबेर कुमार को अड़तीस बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया। इस बारे में झंडापुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार नें बताया की गुप्त सूचना पर गोपाल कुमार के घर के छापेमारी की गई थी। जहां से मेक्ड्वेल नंबर वन का 750 एमएल का अड़तीस बोतल शराब बरामद हुई। थानाध्यक्ष नें बताया की शराबबंदी के बाद चारो युवक काफी समय से शराब का तस्करी कर रहा था चारों युवकों को जेल भेज दिया गया।
वहीं बुधवार को बिहपुर जीआरपी ने बिहपुर स्टेशन के पूर्वी छोर पर लावारिस हालत में प्लास्टिक की बोरी में रखा 34 बोतल शराब बरामद की। जीआरपी थानाध्यक्ष रामाषिस प्रसाद नें बताया की शराब तस्कर होली में खपाने के लिए हंटर थ्री एक्स रम की 34 बोतल शराब को कही अन्य जगह लेकर जा रहा होगा तभी जीआरपी की नजर बोरे पर पड़ी।