ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया ब्रेकिंग: कार्य के दौरान प्राइवेट बिजली मिस्त्री की मौत, एनएच जाम करने पर मिला मुआवजा का आश्वासन

नव-बिहार न्यूज एजेंसी (NNA), नवगछिया। अनुमंडल के खरीक क्षेत्र में विभागीय कार्य करने के दौरान करंट लगने से प्राइवेट बिजली मिस्त्री मिरजाफरी निवासी मो परवेज अंसारी उर्फ मंटू (45) पिता खुर्शीद आलम अंसारी की मौत हो गयी। इस घटना से जहां आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा किया इसके बाद एनएच 31 को जाम कर दिया। वहीं आक्रोशितों के बिजली ऑफिस पहुंचकर हंगामा करने के भय से बिजली ऑफिस से सभी अधिकारी और कर्मी गायब हो गए। जबकि विभागीय सूत्रों के अनुसार सट डाउन लेकर कार्य किया जा रहा था। लेकिन दुर्भाग्यवश ग्यारह हजार वोल्ट के तार पर 33 हजार वोल्ट का तार टूट कर गिरने से यह घटना हो गयी। इधर मृतक के भाई ने बताया है कि सीओ द्वारा दस दिनों में मुआवजा की राशि उपलब्ध कराने के आश्वासन मिलने पर शव को पोस्टमार्टम कराने अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया है।