ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

भागलपुर स्टेशन का बदलेगा स्वरूप, होंगे कई परिवर्तन- महाप्रबंधक

नव-बिहार न्यूज एजेंसी (NNA), भागलपुर : आने वाले दिनों में भागलपुर स्टेशन का स्वरूप काफी बदल जाएगा। फुट ओवर ब्रिज (एफओबी), रेल ओवर ब्रिज (आरओबी), लिफ्ट,
पीट लाइन, समपार फाटक, गंगा पाइप लाइन योजना के अलावा अन्य स्टेशनों को विकसित करने के लिए पूर्व रेलवे को 300 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। इसमें से लगभग 150 करोड़ भागलपुर जिले में होने वाले रेलवे के कार्य में खर्च होंगे। जिसमें भोलानाथ पुल भी शामिल है।
उपरोक्त जानकारी पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक हरीन्द्र राव ने गुरुवार को दी। वे टेकानी में बन रहे गुड्स यार्ड का निरीक्षण करने के बाद भागलपुर जंक्शन पहुंचे थे। जीएम ने कहा कि टेकानी गुड्स यार्ड जुलाई तक हर हाल में शुरू हो जाएगा। काम में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है। इसके चालू होने के बाद भागलपुर में मालगोदाम के पास नई पीट लाइन का निर्माण शुरू होगा।
महाप्रबंधक ने कहा कि रेल विद्युतीकरण का काम हर हाल में 2019 तक पूरा कर लिया जाएगा। जून-जुलाई तक जमालपुर तक इलेक्टिक लाइन चालू हो जाएगी। इसके बाद भागलपुर और बांका सेक्शन पर काम शुरू होगा। रांची जाने वाली वनांचल एक्सप्रेस में दो बोगियां बढ़ेंगीं। अगले वित्तीय वर्ष में वनांचल का परिचालन एलएचबी कोच से किया जाएगा। भागलपुर-बांका-मंदारहिल-दुमका सेक्शन पर चलने वाली गाड़ियों को डेमू कोच में बदला जाएगा। डेमू कोच की बोगियां तैयार की जा रही हैं। गंगा से यार्ड और स्टेशन पर पानी लाने के लिए पाइप लाइन बिछाने के लिए सर्वे का काम शुरू हो गया है।