नव-बिहार न्यूज एजेंसी (NNA), भागलपुर : जिले के नाथनगर थाना क्षेत्र अंर्तगत चंपानगर इलाके में दो पक्षों के बीच उत्पन्न तनाव के बाद स्थिति को नियंत्रित करने के लिए
इंटरनेट सेवा को मंगलवार की रात 12 बजे तक बाधित रखने का निर्देश दिया गया है। डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है। लाउडस्पीकर बजाने के लिए अनुमति लेनी होगी। चंपानगर की घटना की समीक्षा के लिए बुधवार को जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक होगी।
इधर भागलपुर के सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुहर्ष भगत ने बताया है कि सोमवार को चंपानगर की घटना की समीक्षा को लेकर बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता डीएम आदेश तितरमारे ने की। बैठक में एसएसपी मनोज कुमार, डीडीसी आनंद शर्मा सहित जिले के कई पदाधिकारी थे। एसडीओ ने बताया कि पूरे घटनाक्रम पर नजर रखी जा रही है। 21 को जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक बुलाई गई है।
बैठक में चंपानगर की घटना पर पूरी तरह से नजर रखने का निर्देश दिया गया है। कनीय अफसरों की टीम बनाकर लोगों से बातचीत की जाएगी ताकि अमन शांति कायम हो सके। बैठक में रामनवमी तक सजग रहने को कहा गया है। डीएम-एसएसपी ने लोगों से अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील की है। कहा गया कि सभी परिस्थितियों से निपटने के लिए प्रशासन तैयार है। भागलपुर प्रशासन के पास रैफ, सीआरपीएफ व एसटीएफ है।