ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया: दीपावली, कालीपूजा और छठ पर्व शांति से मनाएं, पटाखा बिक्री के लिये लेना होगा लाइसेंस-एसडीओ

नव-बिहार समाचार, नवगछिया : इस दीपावली और कालीपूजा एवं छठ पर्व को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए अनुमंडल कार्यालय के सभागार में शनिवार को अनुमंडल पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश की अध्यक्षता में
एक बैठक आयोजित की गई। अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि यदि सार्वजनिक स्थल पर कलश की स्थापना की जाती है तो उसके लिए भी पूजा समितियों को अलग लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा।
उन्होंने मौके पर ही कहीं भी जुआ खेलने की जानकारी मिलने पर थानाध्यक्षों को फौरी कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया । यह भी जानकारी दी गयी कि पटाखा बेचने के लिए भी लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा। इसके लिए अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय से लाइसेंस दिया दिया जा रहा है। इसके लिए दो काउंटर बनाए गए हैं। लाइसेंस नहीं लेने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि छठ पर्व में घाटों पर नौका की व्यवस्था की जाएगी। नौका के अलावा लाइफ जैकेट और गोताखोर भी मौजूद रहेंगे। प्रत्येक प्रखंड में पांच लाइफ जैकेट दिए जाएंगे। नवगछिया नगर पंचायत क्षेत्र में सभी घाटों की सफाई नगर पंचायत कार्यालय द्वारा कराई जाएगी।
मौके पर मौजूद एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन ने कहा कि जुआ खेलने व शराब की खरीद-फरोख्त की जानकारी मिलने पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से किसी भी तरह की अफवाह से बचने की भी अपील की। दीपावली व छठ के मौके पर असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर होगी। भीड़-भाड़ वाले स्थलों पर पुलिस बलों की तैनाती रहेगी।
शांति समिति की इस बैठक में भूमि सुधार उपसमाहर्ता एसके अलबेला, विद्युत सहायक अभियंता संजीव कुमार, अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ बीपी राय के अलावा जदयू के विरेंद्र सिंह, अशोक दादा, विमलदेव राय, त्रिपुरारी कुमार भारती, ज्ञानसक सिंह, मोहीउद्दीन, राजेंद्र यादव, शाहीद रजा, जिला परिषद सदस्य शबाना आजमी मौजूद थीं।