नव-बिहार समाचार, नवगछिया : पुलिस जिला नवगछिया अंतर्गत रंगरा चौक ओपी क्षेत्र के सधुआ में मुहर्रम के मौके पर दो पक्षों के बीच रविवार को पथराव हो गया। इसमें
आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों में एक पक्ष से अलाउद्दीन, तकसीर, जुलसन खातून तथा दूसरे पक्ष से सद्दाम सहित अन्य लोग शामिल हैं। अलाउद्दीन, तकसीर, जुलसन खातून को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रंगरा में भर्ती किया गया।
इधर खरीक प्रखंड के नवगछिया नदी थाना क्षेत्र के लोकमानपुर गांव में ताजिया जुलूस भ्रमण के दौरान मारपीट हो गई। जिसमें उत्तम कुमार मिश्र घायल हो गये। जबकि गौतम कुमार मिश्र आंशिक रूप से घायल हो गया। दोनों घायलों का इलाज खरीक पीएचसी में हुआ। इस मामले को लेकर घायल उत्तम ने नदी थाने में आवेदन दिया है। आवेदन मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घायल ने बताया कि गांव स्थित ही भोला मंदिर के समीप सड़क के बगल में फूस का घर है। जिसको ताजिया जुलूस में शामिल कई लोगों ने जबरन उजाड़ दिया।