ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

सावधान: नवगछिया में बढ़े अपराध, नगर में बढ़ी चोरी की घटनाएं

नव-बिहार समाचार, नवगछिया : पुलिस जिला नवगछिया के आदर्श थाना क्षेत्र में जहां इन दिनों लगातार हो रहे अपराधों में बढ़ोत्तरी हुई है, वहीं नगर क्षेत्र में चोरी की घटनाओं में भी काफी बढ़ोत्तरी हुई है. चाहे नगर का मुख्य मार्ग हो या फिर मुख्य मार्ग से सटा मार्ग हो. यह आलम तब है, जब पुलिस कहती है कि हमारी गश्ती लगातार जारी है. स्पष्ट है कि कौन किससे ज्यादा और कितना चुस्त और दुरुस्त है.

नवगछिया नगर के प्रोफेसर कॉलोनी में सेवानिवृत शिक्षक हरिलाल पंडित के घर से बुधवार की रात चोरों ने नगदी व जेवरात व अन्य सामान उड़ा लिये. जिसे लेकर सेवानिवृत शिक्षक ने नवगछिया थाना आवेदन दिया है. उन्होंने आशंका जतायी है कि चोरी ऐसे व्यक्ति ने की है जिसे घर के अंदर की पूरी जानकारी रही होगी. पीड़ित ने बताया कि मैं अपने घर के नीचे वाले कमरे में सोया था. सुबह उठा तो देखा कि ऊपर वाला कमरा खुला है और सारे सामान इधर-उधर बिखरे पड़े हैं. साढ़े छह हजार रुपये नकद और आलमारी में रखे मेरी बहू के लगभग डेढ़ लाख रुपये के जेवरात गायब थे. इसके अलावा एक मोबाइल भी चोर ले गये. 

वहीं प्रोफेसर कॉलोनी स्थित बैथल मिशन स्कूल के शिक्षक बबलू कुमार ने बताया कि उनके स्कूल से चार दिन पूर्व चोरों ने 15 हजार रुपये के टैब व दो मोबाइल चुरा लिये थे. इससे पहले भी मुख्य मार्ग स्थित इलाहाबाद बैंक के सामने रेडीमेड दुकान के अलावा कई दुकानों और घरों में तथा राजेंद्र कॉलोनी में डकैती व चोरी जैसी कई घटनाएं हो चुकी हैं. काली मंदिर रोड और बमकाली मंदिर रोड से बाइक चोरी की भी घटनायें हो चुकी हैं. नवगछिया के थानाध्यक्ष संजय कुमार सुधांशु ने बताया कि सभी की छानबीन की जा रही है.