नाथनगर के मंदिर में हो रहा था बाल विवाह
नरगा की रहने वाली है नाबालिग लड़की
नव-बिहार न्यूज नेटवर्क, भागलपुर : बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बाल विवाह पर रोक की घोषणा के बाद भी यह अभिशाप थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को नाथनगर के मनसकामना नाथ मंदिर में बाल विवाह का मामला सामने आया। जहां राजस्थान के अलवर का दूल्हा तारा योगी भागलपुर के नरगा निवासी आठवीं की छात्र से विवाह रचाने आया था। सारी तैयारियां पूरी कर ली गई थी। तभी इसकी भनक एसएसपी मनोज कुमार को लग गई। उन्होंने नाथनगर थाने की पुलिस को तत्काल मंदिर भेजा। वहां मौके पर पहुंची पुलिस ने शादी को रोक दिया और दूल्हा सहित चार लोगों को हिरासत में ले लिया। दूल्हा ने अपना उम्र 26 साल जबकि लड़की ने अपनी उम्र 17 साल बताया है। दोनों पक्ष के लोगों से नाथनगर पुलिस पूछताछ कर रही है।
नाथनगर इंस्पेक्टर जेनीफुद्दीन ने बताया कि विवाह की सूचना मिलते ही उन्होंने पुलिस टीम को बाबा मनसकामना नाथ मंदिर भेजा। वहां शादी की तैयारियां चल रही थी। दोनों पक्षों के लोगों का आना जारी था। इस कारण एएसआइ हरे राम चौधरी ने करीब एक घंटे तक दोनों पक्षों के उपर नजर रखी। इंस्पेक्टर का निर्देश मिलते ही एएसआइ ने लड़की, उसके पिता, लड़का और उसके पिता को हिरासत में ले लिया।