ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

मैट्रिक परीक्षा की डेट हुई तय, पहले होगा प्रैक्टिकल

नव-बिहार न्यूज नेटवर्क, पटना। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा वर्ष 2018 में होने वाली मैट्रिक परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। यह परीक्षा 21 फरवरी से लेकर 28 फरवरी 2018 तक चलेगी।

बीएसईबी अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया है कि वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2018 का आयोजन बुधवार दिनांक 21-02-2017 से 28-2- 2018 के बीच किया जाएगा। समिति अध्यक्ष ने कहा कि वार्षिक माध्यमिक परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी प्रथम पाली सुबह 9:30 से 12:45 बजे के बीच आयोजित की जाएगी।

वहीं, द्वितीय पाली का समय दोपहर 2:00 बजे से 5:15 तक किया जाएगा। बीएसईबी अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया है कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा व्यवस्था में बदलाव करते हुए इंटर की भांति मैट्रिक में भी वार्षिक परीक्षा के पूर्व ही प्रैक्टिकल परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। यानी कि फरवरी 2018 में आयोजित वार्षिक माध्यमिक परीक्षा के पूर्व जनवरी महीने में प्रैक्टिकल परीक्षा ली जाएगी।