परिजनों को प्रशासन ने दिया सहायता राशि का चेक
नव-बिहार समाचार, नवगछिया (भागलपुर)। इस साल मुहर्रम के दौरान पुलिस जिला नवगछिया अंतर्गत बिहपुर
थाना क्षेत्र के बिहपुर पूरब पंचायत स्थित मिल्की गांव में कल रविवार की शाम के समय मुहर्रम के मौके पर ताजिया लेकर गस्ती के दौरान घूम रहे लोगों को बिजली के तार से करंट लगने के कारण मौके पर ही 2 व्यक्तियों की मौत हो गई और 11 लोग घायल हो गए थे।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर प्रशासनिक पदाधिकारी भी पहुंचे और उग्र हो रहे मृतक और घायलों के परिजनों को तत्काल सहायता राशि का चेक प्रदान किया। जिनमें मृतक मोहम्मद इम्तियाज और मोहम्मद महमूद के परिजनों को चार-चार लाख तथा घायल मोहम्मद अहमद, मो सज्जाद, मो शमीम, मो शाहिद, मो रहमान, मो रसीद, मो मुख्तार, मो असलम सहित कुल 11 लोगों के परिजनों को पच्चीस पच्चीस हजार का चेक प्रशासन द्वारा प्रदान किया गया।