रक्षाबंधन के मौके पर सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने स्पेशल राखी ऑफर लांच किया है. इसे 'राखी पे सौगात' नाम दिया गया है.
इस प्लान की कीमत 74 रुपये है. जिसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉल के साथ 1 जीबी डेटा मिल रहा है. यह प्लान 3 अगस्त से लांच होगा, जो 12 दिनों तक रहेगा. इस प्लान की वैलिडिटी पांच दिन होगी.
बीएसएनएल के बोर्ड डायरेक्टर आरके मित्तल ने इस बारे में कहा, फेस्टिवल्स के दौरान सस्ते टैरिफ लांच करने की परंपरा को जारी रखते हुए कंपनी ने कुछ कॉम्बो ऑफर्स पेश किये हैं.
इसमें पहले के मुकाबले 18 प्रतिशत कॉलिंग वैल्यू ज्यादा मिलेगी, साथ ही 1 जीबी डेटा मिलेगा. इसमें यूजर 189, 289 और 389 रुपये के प्लान ले सकते हैं.