नवबिहार समाचार, नवगछिया। पूर्व मध्य रेल के बरौनी कटिहार रेलखंड अंतर्गत नवगछिया स्टेशन के रैक प्वाइंट पर कार्य करने वाले एक मजदूर की गुरुवार को ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। उसकी पहचान
नवगछिया थाना क्षेत्र के नवादा निवासी टुनटुन यादव के रूप में हुई।
नवगछिया थाना क्षेत्र के नवादा निवासी टुनटुन यादव के रूप में हुई।
जानकारी के अनुसार टुनटुन रैक प्वाइंट पर एफसीआइ का अनाज अनलोड कर रहा था। इसी दौरान उसे प्यास लगी। आसपास कोई चापनल नहीं रहने के कारण वह रेल पटरी पार कर पानी पीने के लिए जखबाबा स्थान गया। वहां से पानी पीकर लौटते वक्त अवध-आसाम एक्सप्रेस की चपेट में आ गया।
इस घटना को लेकर रैक प्वाइंट पर काम कर रहे मजदूरों के बीच भारी आक्रोश है कि जहां से रेल को करोड़ों की सालाना आमदनी होती है, सैकड़ों मजदूर काम करते हैं और वहां इन मजदूरों के लिये कोई समुचित सुविधा नही मिल रही है। लम्बे रैक प्वाइंट पर मजदूरों के पानी पीने के लिये रेल द्वारा मात्र तीन चापाकल लगाए गए थे, जिनमें से एक खराब था। जिसकी वजह से मृत मजदूर पटरी पार कर पानी पीने के लिये गया था और वह ट्रेन की चपेट में आ गया।
मजदूर की मौत के मौके पर पहुंचे नगर पंचायत के उपमुख्य पार्षद अभिषेक रमण उर्फ टीएन यादव ने मजदूरों को फिर से संगठित होने की सलाह दी।