ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया: बाढ़ पूर्व तैयारी के तहत होगी मेगा शिविर की समीक्षा- एसडीओ

नवबिहार समाचार, नवगछिया। गंगा और कोसी नदी के बीच बसे भागलपुर जिले के नवगछिया अनुमंडल सह पुलिस जिले में दोनों नदियों के जल स्तर में वृद्धि होने के साथ ही कई स्थानों पर बाढ़ के पानी का दबाव बढ़ने लगा है। गंगा नदी का पानी रंगरा के पीडब्लूडी सड़क पर स्थित स्लूइस गेट पर भी जमा हो जाने के बाद गेट पर पानी का दबाव बढ़ गया है।

लत्ती बांध में हो रहे कटाव को रोकने का निर्देश
तिनटंगा दियारा उत्तर के ग्रामीण वकील मंडल के आवेदन पर एसडीओ ने कार्यापालक अभियंता को बांध में एक सौ फीट लंबा एवं 30 फीट चौड़ाई में हो रहे कटाव को रोकने के लिए तुरत कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। ग्रामीणों के आवेदन पर एसडीओ ने राजस्व कर्मचारी से जांच कर इस संबंध में रिपोर्ट मांगा था। राजस्व कर्मचारी का रिपोर्ट आते ही तत्काल कटाव रोकने का निर्देश दिया गया।

मदरौनी में कटाव की स्थिति
रंगरा चौक प्रखंड के मदरौनी में कटाव की सुचना पर एसडीओ डा आदित्य प्रकाश ने कार्यपालक अभियंता बिरेंद्र प्रसाद को कटाव स्थल पर जाकर वस्तुस्थिति का अध्यन करते हुए रिपोर्ट देने का निर्देश दिया। कार्यपालक अभियंता ने कहा कि मदरौनी में कोई कटाव नहीं हो रहा है।

मेगा शिविर की समीक्षा
एसडीओ ने बताया कि बाढ़ के मद्दे नजर मध्य विद्यालय रंगरा, प्राथमिक विद्यालय जयमंगल टोला जहान्वी चौक एवं लालजी मध्य विद्यालय सिंघिया मंकदपुर में मैगा कैंप चलाया जाएगा। शनिवार को इसकी समीक्षा की जाएगी। रंगरा शिविर के प्रभारी पीजीआरओ वीपीन कुमार राय एवं जयमंगल टोला शिविर के प्रभारी डीसीएलआर एसके अलवेला एवं लाल जी मध्य विद्यालय के प्रभारी एसडीसी दीपू कुमार है। बैठक में खद्यान, कपड़ा, बरतन इत्यादि व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की जाएगी ताकि जिला के आदेश मिलते ही कैंप में बाढ़ पीड़ितों को तुरत ये सामग्री उपलब्ध कराया जा सके।