नव-बिहार न्यूज नेटवर्क (NNN): अभी यूपी के ट्रेन हादसे का दर्द पूरा देश झेल ही रहा है. ट्रेन डिरेल का अभी 24 घंटा भी नहीं हुआ था कि एक और ट्रेन डिरेल हो गयी. मामला बिहार के लखीसराय जिले का है. घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के अधिकारियों में हड़कंप मच गया. वहीं पटना-भागलपुर रेलखंड पर इसे लेकर काफी देर तक परिचालन बाधित रहा.
सूत्रों के अनुसार यह गनीमत रही कि मालगाड़ी थी. वरना एक अनहोनी बिहार में भी हो जाती है. फिर तो रेलवे के अधिकारियों के पास रोने के अलावा कोई विकल्प नहीं रहता. सूत्रों की मानें तो इस मामले को लेकर रेलवे के अधिकारी अलर्ट हो गये हैं. रेलवे का कहना है कि जांच हो रही है.
जानकारी के अनुसार लखीसराय जिले में किऊल स्टेशन के निकट एक मालगाड़ी डिरेल हो गयी. बताया जाता है कि किऊल स्टेशन के सेंटिंग लाइन ट्रैक पर एक खाली मालगाड़ी यार्ड में जा रही थी. इसी क्रम में बोगी ट्रैक से नीचे उतर गयी. उसके आठों चक्के बेपटरी हो गये. जानकारी के अनुसार मालगाड़ी बाढ़ में कोयला अनलोड कर वापस किऊल आ रही थी. वहीं मालगाड़ी की बोगी के बेपटरी होने से डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन काफी देर तक बाधित रहा.
गौरतलब है कि कल शाम में यूपी के मुजफ्फरनगर में उत्कल एक्सप्रेस बुरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इसमें कई डिब्बों के परखचे उड़ गये. वहीं घटना में दो दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गये. हादसे में 100 से अधिक लोग जख्मी भी हैं. घटना की शुरुआती जांच में रेलवे की लापरवाही ही सामने आ रही है. इससे पूरा देश मर्माहत है.