नव-बिहार समाचार, नवगछिया।
पुलिस जिला नवगछिया अंतर्गत ध्रुवगंज के एक सीमेंट व्यवसायी आलोक कुमार से रंगदारी मांगने वाला गोट खरीक निवासी रामेश्वर राजपाल के कुख्यात बेटे
सोनी राजपाल को खरीक पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 2 अगस्त को गिरफ्तार कर लिया। जिसके खिलाफ खरीक थाना में कांड संख्या 160/17 दिनांक 1/08/17 को दर्ज किया गया था।
पुलिस अधीक्षक नवगछिया ने बताया कि खरीक थानाध्यक्ष सुदीन राम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उसे तीन देशी पिस्टल एवं छह गोली के साथ गिरफ्तार कर लिया है। इसके ऊपर पहले से भी खरीक थाने में कांड संख्या 101/10, 151/14, 38/16 दर्ज हैं। जिससे स्पष्ट है कि यह शातिर और कुख्यात अपराधी है।