ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

भागलपुर के तीन हजार छात्रों तक स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड पहुंचाने का लक्ष्य


भागलपुर। स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के लिए जिले को तीन हजार का लक्ष्य पूरा करना इस बार कठिन होगा। बिहार बोर्ड की ओर से जारी इंटर 2017 के रिजल्ट में 2915 छात्र ही प्रथम श्रेणी से पास हुए हैं। ऐसे में स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का लक्ष्य प्राप्त करना जिले के लिए चुनौती होगी। इंटर के बाद ज्यादतर छात्र रेगुलर कोर्स में दाखिला लेते हैं। इस बार इंटर का रिजल्ट में कम अंकों का प्रतिशत कम होने से छात्रों को राज्य से बाहर के कॉलेजों में दाखिले में परेशानी होगी। प्रोफेशन कोर्सों में दाखिले का प्रतिशत का अनुपात कम होने से स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का लक्ष्य बहुत जटिल होगा। राज्य सरकार की ओर से इस योजना के प्रचार-प्रसार के लिए बड़ी संख्या में खर्च किया जा रहा है।