पूर्णिया। पूर्णिया में रुपौली की जदयू विधायक बीमा भारती को पूर्णिया के पंचम अपर सत्र न्यायाधीश के न्यायालय से जमानत मिल गयी है।
उनके खिलाफ न्यायालय ने पिछले दिनों गैरजमानती वारंट जारी किया था। शनिवार को विधायक बीमा भारती ने न्यायालय में आत्मसमर्पण किया। न्यायालय ने भवानीपुर थाने को अपने आदेश में लिखा है कि विधायक के खिलाफ जारी गैरजमानती वारंट को बिना तामिला किये इस न्यायालय को वापस करें।
भवानीपुर स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बात करते हुए विधायक ने कहा कि उन्हें न्यायालय पर पूर्ण विश्वास है। उन्होंने कहा कि उनके विरोधियों द्वारा उन्हें फंसाने की लगातार कोशिश की जा रही है।