बिहार के लोगों को मॉनसून ने दोबारा से धोखा दे दिया है. मॉनसून अचानक से सोमवार की रात से बिहार छोड़ ओड़िशा, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़ की ओर शिफ्ट कर गया है. वहां लो प्रेशर का स्ट्रांग जोन बना हुआ और मॉनसून को अपनी ओर खींच रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक मॉनसून का यह बदला मिजाज एक जुलाई तक देखने को मिलेगा. उसके बाद ही अब बारिश होने की संभावना है. फिलहाल बिहार में बारिश की संभावना बिल्कुल खत्म हो गयी है और दिन के तापमान में बढ़ोतरी भी होगी. अगले 24 घंटे के फोरकास्ट में बताया गया कि पटना, गया, भागलपुर व पूर्णिया सभी जगहों पर बादल हल्के रहेंगे, लेकिन बारिश की संभावना कहीं नहीं है.
मौसम वैज्ञानिकों की मानें, तो अब दोबारा से जब मॉनसून मजबूत होगा, तो वह शुरू में आये मॉनसून से कमजोर होगा और बारिश का प्रतिशत भी घट जायेगा. अभी बादल बिहार के ऊपरी हिस्से से निकल कर दूर जा रहे हैं और पटना के आसपास में कोई लोकल साइक्लोन भी नहीं बना हुआ है, जो कि बादल को रोक कर बारिश करा सके. मॉनसून कमजोर पड़ते ही मंगलवार की सुबह से तेज धूप ने दस्तक दे दी. अचानक से तापमान में परिवर्तन हुआ है और लोग दिन भर गरमी से परेशान रहे.