ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

जगतपुर झील पहुंचते हैं कई प्रवासी पक्षी

बुधवार 3 फरवरी को 'विश्व आद्र भूमि दिवस' पर एसएम कॉलेज की छात्राएं गरुड़ की प्रजाति का निरीक्षण के लिये नवगछिया के दियारा इलाके में भ्रमण के लिये गयी थी। रास्ते में डॉ. डीएन चौधरी ने जगतपुर झील पहुंच प्रवासी पक्षियों को दिखाते हुये विस्तार से जानकारी दी। वहां छात्राओं ने छोटा गरुड़, लोहा सारंग, मूर्गावी, जकाना, जल मुर्गी, ब्लैक एण्ड व्हाइट इबिज हिरोन्स, पनकौआ, डार्टर तथा सिल्ही प्रजाति पक्षियों को देखा।

प्रवासी पक्षियों के अवलोकन करने जा रहे एसएम कॉलेज छात्राओं के दल के प्राचार्य डॉ. मीना रानी यादव ने झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रवासी पक्षियों के अध्ययन के लिये गये छात्राओं की टीम का नेतृत्व टीएनबी जंतु विज्ञान के प्रो डीएन चौधरी कर रहे थे। दल के साथ डॉ. शोभा साह, डॉ. उत्पला घोष, पीसी झा, जयनंदन मंडल, रेणु के अलावा दो कर्मचारी विनोद तथा कुलदीप गये थे।