ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

मच्छरों के खिलाफ जंग का ऐलान, 2.5 लाख जवानों की तैनाती, 22 देशों में हमला

ब्राजील समेत 22 देशों में मच्छरों से फैलने वाले जिका वायरस का हमला तेज हो गया है। इसको देखते हुए ब्राजील के राष्ट्रपति ने जिका वायरस के खिलाफ जंग का एलान कर दिया है। मच्छरों के सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों में सफाई और दवाई के छिड़काव के लिए सरकार ने करीब 2.5 लाख जवानों की तैनाती की गई है। गौरतलब हो कि यहां सितंबर से लेकर अभी तक करीब 4000 बच्चों को ये वायरस प्रभावित कर चुका है। राष्ट्रपति डिल्मा रौसेफ ने कहा कि ब्राजील को इन एडीज मच्छरों के खिलाफ जंग छेड़ना चाहिए जो जिका वायरस फैला रहे हैं। खासतौर पर उन जगहों पर सैनिकों को हमला करना है जहां ये मच्छर प्रजनन करते हैं। ब्राजील में इस वायरस के हमले के शिकार नवजात बच्चों में उनका सिर और दिमाग छोटा होता है और कभी विकसित नहीं हो पाता।

पूरी दुनिया में इस साल कई देशों में इस वायरस का हमला हुआ है। सिर्फ अमेरिका में ही 22 देशों में इसका संक्रमण देखा गया है। इसी कारण इन देशों में गर्भवती महिलाओं के सफर करने पर विशेष सावधानी बरती जा रही है।