ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

रेल पटरी टूटी, लेट होने से बची राजधानी, टला हादसा

मामला पूर्व मध्य रेल के बरौनी कटिहार रेल खंड अंतर्गत नवगछिया और कटरिया स्टेशन के बीच आज सुबह का है। वह भी उस ट्रैक का है जिस पर से
थोड़ी देर बाद 12424 डाउन राजधानी एक्सप्रेस को नईदिल्ली से गुआहाटी की तरफ जाना था। लेकिन आज इस राजधानी एक्सप्रेस के लगभग तीन घंटा लेट हो जाने के कारण इस ट्रैक पर 55222 डाउन बरौनी कटिहार पैसेंजर ट्रेन नवगछिया से कटरिया के लिए खुली। इसे भी रास्ते में पटरी टूटी होने के कारण 25 मिनट तक रुकना पड़ा। जिसकी वजह से 8 बजकर 01 मिनट में खुली यह पैसेंजर ट्रेन 8 बजकर 48 मिनट पर कटरिया  पहुंची। ठीक एक घंटे बाद 9 बजकर 50 मिनट पर इसी पटरी से 12424 डाउन राजधानी एक्सप्रेस गुजरी।