ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

अनुराधा कम्प्यूटर इंस्टीच्यूट में हुई भारी चोरी

बीती रात नवगछिया एसपी आवास एवं कार्यालय के निकट अनुराधा कम्प्यूटर इंस्टीच्यूट में हुई भारी चोरी। इस दौरान इंस्टिच्यूट के सभी 14 कंप्यूटर मोनिटर 7 सीपीयू 6 नेट्वर्किंग डिवाइस 14 कीबोर्ड 14 माउस तथा 1 नेट्वर्किंग डिवाइस सब कुछ चोर द्वारा चुरा लिया गया है।
संचालक अरविन्द कुमार के अनुसार चोर इसी काम्प्लेक्स के आनंद स्टूडियो का अविनाश कुमार है। जिसका सीसीटीवी में फुटेज रिकार्ड है।
फुटेज के अनुसार चोर ने इंस्टिच्यूट की खिड़की को हथौड़ी से रात 8:10 में तोड़ना शुरू किया था और 9:58 में कमरे में प्रवेश किया है। इसके बाद उसने कैमरे का तार प्लास से काट दिया। सारे सामान मेन गेट के रास्ते ले गया।
आज सुबह जब सैकड़ों छात्र छात्राएं अपने इंस्टिच्यूट आये तो इस तरह की घटना से हथप्रभ हैं। इस घटना की अभाविप के अजय कुमार सिंह मिथिलेश कुमार भाजपा के मुकेश राणा भाजयुमो के सुमित कुमार खिलाड़ी जेम्स सहित सभी ने निंदा की है।