नवगछिया बीडीओ राजीव कुमार रंजन ने किया विद्यालयों का निरिक्षण, शिक्षक मिले अनुपस्थित।
क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया ग्रुप द्वारा महिला थाना, अनुसूचित थाना, आदर्श थाना और पुलिस निरीक्षक थाना को स्वच्छता जागरुकता अभियान के तहत थाना परिसर में भी स्वच्छता बनाये रखने के लिये कूड़ा पात्र के रूप में प्लास्टिक बाल्टी प्रदान की।
परिवहन विभाग के प्रवर्तक निरीक्षक विजय कुमार सहित चार पुलिसकर्मी के विरुद्ध मारपीट कर रूपये लूटने तथा वाहन को क्षतिग्रस्त करने का आरोप लगाते हुए बेगुसराय जिला के सतपाल सहनी ने नवगछिया न्यायलय में मामला दायर किया है।