हांगकांग। जरा सोचिए आप रास्ते से गुजर रहे हैं और अचानक आपके सामने नोटों की बारिश होने लगे तो आप क्या करेंगे। कुछ ऐसा ही नजारा दिखा हांगकांग में। हांगकांग के शहरी इलाके में एक कैश वैन बीच रास्ते में सड़क हादसे का शिकार हो गई। इस वैन में करीब 525 मिलियन हांगकांग डॉलर रखे हुए थे।
हादसे के बाद वैन में रखे नोटों से तीन बक्से टूट गए और उनमें रखे लाखों डॉलर सड़क पर बिखर गए। सड़क पर नोटों की बारिश देख आसपास से गुजर रहे लोग वहीं रुक गए और नोट उठाने लगे। जानकारी के मुताबिक इस दौरान करीब 45 लाख डॉलर के नोट सड़क पर बिखर गए। हालांकि बाद में पुलिस की अपील पर लोगों ने आधे से ज्यादा रकम लौटा दी।